“ Amazing facts in hindi about life ” कुछ ऐसे facts जो आपने कभी नहीं सुने होंगे | पर पहले ये Amazing facts in hindi about life है क्या ? मैं आपको summary के रूप में बताने की कोशिश करता हूँ | देखिये यह कुछ ऐसे hindi facts है जो आपकी आम ज़िंदगी में मौजूद है लेकिन आप इन्हें कभी भी notice नहीं कर पाते या फिर कुछ ऐसे hindi facts जिनके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते, इन्हें आप “ Amazing facts in hindi about life “ का नाम दे सकते है |
अब हम कुछ इसी तरह के 50 Amazing facts in hindi about life के बारे में पड़ेंगे, और आप को जान के हैरानी होगी की इसमें से almost सारे hindi facts आपने कभी भी नहीं पढ़े होंगे या यह hindi facts कभी भी नहीं सुने होंगे |
तो क्या आप तैयार है ऐसे रोमांचक अनोखे रोचक तथ्य पढ़ने के लिए या simple way में कहूँ तो हम thehindifacts.com की इस post में Top 50 Amazing facts in hindi about life के बारे में पढ़ने जा रहे है |
जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में आप unlimited information अपनी fingertips पर रख सकते हैं वो भी किसी भी समय पर, पर इस information को इस तरह से बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। Good news यह है की जो amazing facts in hindi about life बाकी के log अब तक नहीं जान पाए , आप उन hindi facts के बारे में आज पढ़ पाएंगे और इसका use अपनी life में कर पाएंगे ।
Practical tips से लेकर tidbits जो आपको आपकी cocktail party में , या आपको आपके virtual happy hour में आपकी मदद कर सकते हैं, thehindifacts.com में यह 50 hindi facts हैं जो हर किसी को जानने चाहिए। तो अपनी life में कुछ Amazing facts in hindi about life को add कर अपनी knowledge को बढ़ाने के लिए आगे पढ़े |
1 - 5 Amazing facts in hindi about life
1 | आपको अपनी medicines की bottles में रखी cotton को फेंक देना चाहिए।
मानो या न मानो, cotton की वो छोटी सी ball जो आपकी medicines की bottle के साथ आती है, जो की आपकी medicine को shipping के time safe रखने का काम करती है, उससे आपको फेंक देना चाहिए |यह cotton की ball moisture collect करती है क्यों की इसका absorbent nature होता है, जो आपकी pills को जल्दी खराब कर देती है |
आप इस चीज़ को अपने दोस्तों और family members के साथ इस post ज़रूर share करे ताकि उन्हें भी इस चीज़ का पता चल जाए |
2 | एक tip को calculator के बिना calculate करना आसान है।
इस case में चलिए हम मान लेते है की आप 20 % tip देना चाहते है एक good service के लिए, तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस decimal point को एक digit left move करना है और फिर उस number को double कर देना है | बस यह इतना आसान था !
आपको अच्छी तरह समझाने क लिए हम एक example discuss कर लेते है ताकि आपको ज्यादा अच्छी तरह समझ में आ जाए, अब for example आपका bill है 35.50 rupees अब आपको tip देने के लिए ज्यादा कुछ नहीं सोचना बस जैसा आपको ऊपर बताया गया है उसे follow करे जैसे की एक decimal point को left move करने पर हमे 3.55 rupees मिले,
अब हम इस number को double कर देंगे तो हमे अब मिला है 7.10 और यह वो amount है जो आपको tip में देनी है | देखा कितना आसान बन गया है अब आपके लिए tip देना, क्या आप कभी ये tip use करेंगे ? हमे comment करके बताएं |
3 | आप सुबह सबसे ज्यादा लंबे होते हैं।
यह title पढ़के आपको शायद कुछ ज्यादा समझ ना आया हो इसलिए मै आपको विस्तार से आगे समझाने की कोशिश करता हूँ | अगर आपको लगता है कि आप छोटा feel कर रहे हैं तो एक बार सुबह जैसे ही आप उठे अपने आप को measure करके देखे |
क्योंकि according to Jamaica Hospital Medical Center यह माना जाता है कि यह चीज़ एक phenomenon के कारण होती है जिसे हम gravity compressing cartilage कहते हैं जो कि हमारी spine और दूसरे body parts में होती है, for example हमारी knees में , जैसे कि हम पूरे दिन में कभी खड़े होते हैं या हम बैठते हैं |
“ जब भी हम लेटे होते हैं एक resting position में, तो हमारी spine क्या करती है कि वो पहले “ spread out “ हो जाती और फिर decompress होती है | तो इसी कारण जब भी हम सुबह उठते हैं, सारी रात resting position में होने के बाद तो हम सुबह ज्यादा लंबे होते है |
4 | आपको अपने कमरे के दरवाज़े को हमेशा बंद करके सोना चाहिए ।
कमरे के दरवाज़े को बंद रख के सोने से आप किसी fire event में smoke और toxic fumes से खुद को बचाते हो और इसके बारे में और जानकारी पाने के लिए की आपको रात को ढंग से किस तरह से सोना चाहिए check करे How to sleep better
5 | ठंडे कमरे में सोने से आपको slim होने में मदद मिल सकती है।
Commonwealth university के experiment के according, एक महिना room में 66 degree temperature रख कर सोने से आपकी fat-burning ability में 10 % का increase होता है जिससे आपको slim होने में मदद मिलती है |
6 - 10 Amazing facts in hindi about life
6 | अगर आप ध्यान दे तो आप notice करेंगे की आप नाश्ता खाते समय ज्यादा उबासी ( Yawn ) लेते है |
इस विषय पर एक expert के अनुसार, इस lifetime के दौरान, अगर आप 70 साल की उम्र तक जीते है तो आप लगभग 250,000 बार उबासी लेंगे । यानि की आप हर दिन लगभग 10 बार उबासी लेंगे ।
7 | आप सांस लेने के साथ - साथ कुछ निगल नहीं सकते हैं।
according to registered psychiatric nurse James Steinmetz. "इसका कारण यह है की जो food और fluids हम swallow करते है और जो air हम breathe करते है ये सब हमारे throat के same part में travel करते है |
इसलिए इनका एक साथ निगलना possible नहीं है |
8 | लोगों के सामने fake smile रखना आपको बहुत hurt कर सकता है |
यह पता चला है कि fake smile रखने से आपकी health को नुक्सान पहुँच सकता है | 2011 study के according जो की academy of management journal में publish हुई थी , उसमें researchers द्वारा bus drivers को observe किया गया ( क्यों की bus drivers को daily बहुत से लोगों से मिलना होता है और उनसे friendly behave करना पड़ता है ) , और यह पता चला है की लोग ज़ादातर अपने काम की वजह से tension में होते है और लोगो के सामने fake smile रखने से उनको long-term health disease होती है |
इसलिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना है !
9 | babies के kneecaps नहीं होते।
वैसे babies के kneecaps होते है बस फर्क इतना है की वो bones के नहीं बने होते | वो छोटे - छोटे cartilage होते है जिन्होंने अभी bones में बदलना होता है |
10 | जो color आप pitch darkness में देखते है, उसका भी एक नाम होता है |
यदि आप पूरी तरह से अंधेरे कमरे में अपनी आँखें बंद करते हैं और उसके बाद जब आप उन्हें खोलते हैं, तो आपके द्वारा देखे जाने वाले रंग को eigengrau कहा जाता है , जिसका मतलब है intrinsic gray। यह वो dark shade gray color है जो log अक्सर देखते है जब कोई light नहीं होती और चारो ओर अँधेरा होता है |
Also Read : 9 Amazing Hindi Facts about Tea
11 - 15 Amazing facts in hindi about life
11 | बारिश के बाद की smell क्या होती है ?
इसे petrichor कहा जाता है । यह ज़मीन पर गिरे सूखे पतों से निकले oil की वजह से हमें यह smell आती है | जब भी बारिश होती है तो यह oil एक byproduct के साथ combine होता है जो की एक type के bacteria से मिलता है जिस कारण यह smell produce होती है |
12 | अगर आपका बर्फ खाने का मन ज्यादा करता है तो इसका मतलब है की आपको iron की deficiency है ।
मै आपको इसा एक example देके समझाने की कोशिश करता हूँ, मान लीजिये की यदि आप अपना सोडा खत्म करने के बाद बर्फ को मुंह में crush करना पसंद करते हैं, तो आप anemia से पीड़ित हो सकते हैं ।
Mayo Clinic के अनुसार, इसे "pagophagia" के रूप में भी जाना जाता है, आपका बर्फ को खाना एक छोटी सी बात नहीं है , और iron की कमी के कारण आपके मुंह में cooling inflammation भी हो सकती है |
इसलिए अगर आपको लगता है की आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो आपको doctor के पास जरूर जाना चाहिए |
अगर आपको या आपके किसी family member या friend को बर्फ जादा खाने की इच्छा होती है तो उससे यह thehindifacts.com की post ज़रूर share करे |
13 | एक sharp knife एक dull knife से ज़्यादा safe होता है |
एक dull knife से आपको चोट पहुंचने के ज़्यादा chances होते है एक sharp knife के comparative | क्यूंकि एक sharp knife आसानी से आपके खाने को slice कर सकता है , और इसीलिए आपको sharp knife use करते हुए ज्यादा pressure नहीं लगाना पड़ता |
जिसकी वजह से आप जिस चीज़ को cut करना चाहते है, आप उससे आसानी से cut कर सकते है बिना हाथ को cut करे |
दूसरी और dull knives खाने को आसानी से slice नहीं कर सकते, और इसकी वजह से आपको चोट लगने के ज्यादा chances होते है |
क्यों की जब food और dull knife के बीच का resistance खत्म होता है तो वो knife हलके pressure में भी आपके control से बहार हो जाता है, इसी कारण आपको ज्यादा चोट लगती है | इसलिए आपको अपना knife sharp रखना चाहिए और हमेशा ध्यान से cut करना चाहिए |
14 | Tomato juice आपको skunked होने में कोई help नही करेगा |
V8 को use करने के बजाय आप, dish soap, peroxide और baking powder का एक mixture बना लेना चाहिए | skunk spray एक oil होता है जिसका ध्यान आपका dish soap रखेगा और peroxide और baking powder का mixture आपको smell निकालने में help करेगा |
15 | Wikipedia downloadable है।
आप actual में Wikipedia को download कर सकते हो, और एक USB drive में रख सकते हो | यहाँ लिंक है , यदि आप middleman को खत्म करना चाहते हैं और source को own करना चाहते हैं।
16 - 20 Amazing facts in hindi about life
16 | और यह चीज़ आपके लिए एक tour guide का काम कर सकती है ।
अगर आप Wikipedia को अपनी location provide करते है तो जहाँ आप nearby function use कर रहे होंगे Wikipedia आपको वहां के relevant pages और subjects provide करा सकता है |
17 | आपकी body पर earth पर रह रहे लोगों से ज्यादा life forms रहती है |
आप microbes के लिए एक तरह के planet का काम कर रहे हो | trillion से भी ज्यादा microbes आपकी body में inhabit कर लेते है | यहाँ तक की , आपकी body में 90 % से ज्यादा body cells microbes से ही बने हुए है |
18 | Microscopic mites आपके face पर रहते है |
यह सुन कर डरो मत, लेकिन यह सच है की इस time भी आपके face पर 8 legged spider जैसे creatures crawl कर रहे होंगे | किस्मत से, यह microscopic होते है और हम इन्हें देख नहीं - लेकिन , BBC के according यह mites छोटे लेकिन लम्बे होते है जो की आपके hairs और glands के pores में रहते है |
19 | आपके social circle का size आपके brain के size के related है |
Oxford के एक scientist ने पाया कि किसी व्यक्ति के "orbitomedial prefrontal cortex" ( brain का वह हिस्सा जो की लोगों की personality और उनके mood को identify करने में मदद करता है | ) का size उस person के social circle predict कर सकता है | एक average prefrontal cortex 147 friends के around होता है |
20 | दोस्तों के साथ लोग लंबे समय तक जीते हैं।
Michigan State University के researchers के according, जो log अपने social circle में ज़्यादा active होते है वह लोग ज्यादा time तक ज़िन्दा रहते है उन लोगों से जो लोग अपनी family के साथ रहते है |
इसलिए जब भी possible हो आप अपने दोस्तों से मिले उनके साथ time spend करें चाहे वो सिर्फ कुछ time के लिए क्यों ना हो |
Also Read : Hindi Facts about Love
21 - 25 Amazing facts in hindi about life
21 | आपके बालों की growth शायद आपके ethnic background से related हो सकती है |
ज़्यादातर human hair की growth 6 inches per year के rate से होती है | लेकिन growth rate जो ethnicity पर depend करते है उसमे कुछ differences होते है |
International Journal of Dermatology में published research के according , जो लोग Asian decent में रहते है उनकी hair growth ज्यादा तेज़ होती है दुसरे लोगों से जो अलग ethnic background से आते है |
22 | जो आज के young adults है वो ज़्यादातर अपनी family के साथ रहते है, अकेले या सिर्फ अपने life partner के साथ नहीं |
rent या down payment के लिए cash नहीं है ? या तुम अकेले नहीं हो ? ख़ैर, 130 से अधिक वर्षों में पहली बार, 18 से 34 के बीच के अधिक लोग अपने माता-पिता के साथ या अपने साथी के साथ रह रहे हैं ।
23 | Heart attack के time aspirin लेने से शायद आपकी जान बच सकती है |
अगर आपको heart attack आता है और आप heart attack के पहले संकेत पर एक aspirin ले लेते है तो वो आपके लिए एक lifesaver साबित हो सकता है।
यह medicine आपके blood को clot होने से रोकता है जिससे यह आपकी nerves को block होने से बचाता है और आप full heart attack से बच सकते है , और fastest relief के लिए ( अगर आपके पास इतना time हो ) aspirin को swallow करने की जगह उसे चबाये |
24 | ज़्यादातर spreadsheets spell check नहीं करते हैं।
इससे पहले कि आप उस important spreadsheet को submit कर दें, अपने आप को किसी भी undue embarrassment से बचने के लिए manually एक spell check ज़रूर करे |
25 | Women's मरने के बाद भी जन्म दे सकती हैं।
यह बहुत rare केस होते है, लेकिन ऐसा होना possible माना जाता है। इसे "coffin-birth" कहा जाता है, यह तब होता है जब एक pregnant women अपनी death के बाद एक बच्चे को सहज रूप से जन्म देती है - abdominal area में gases होने के कारण, उस women के uterus पर pressure बनता है जिस कारण वह उस बच्चे पर उसे बाहर निकालने के लिए pressure डालती है |
Smithsonian के according , इसका एक example 2010 में एक medieval women के coffin में पाया गया था जिसे Italy में दफनाया गया था | (आधुनिक Embalming techniques के साथ, आज के समय में ऐसा possible नहीं है ।)
26 - 30 Amazing facts in hindi about life
26 | माना जाता है की एक men post mortem के दौरान aroused feel कर सकते है।
इसे priapism कहा जाता है , यह case सबसे अधिक बार उन पुरुषों की dead bodies में देखा जाता है जो फांसी लगने के कारण मर जाते हैं और यह noose द्वारा बनाए गए cerebellum पर pressure के कारण होता है।
27 Shakespeare ने Jessica नाम का आविष्कार किया था।
खैर, यह साबित नहीं किया जा सकता है कि उन्होंने इसका आविष्कार किया । लेकिन इस नाम का पहला लिखित उदाहरण bard के 1596 के नाटक The Merchant of Venice: Shylock's daughter, में पाया गया था जिसमे biblical name Iscah को Jessica का नाम दिया गया था |
28 | High-Heels को सबसे पहले पुरुषों के लिए design किया गया था।
चाहे आज high-heels को एक female fashion staple के रूप में से पहचाना जाता है, लेकिन यह सच है की इन्हें पहले male यानी पुरुषों के लिए design किया गया था |
16th century के end में, J. Paul Getty Museum के according, Persian-inspired style का उस समय बहुत चलन था, और high-heels को बहुत ही virile और masculine माना जाता था और यह पुरुषों के लिए एक तरह का boost था उनकी height कुछ inches बढाने के लिए |
29 | “The Exorcist“ film set को haunted माना जाता है |
William Peter Blatty की एक book पर आधारित , The Exorcist, film को 1973 में release किया गया था | यह film काफी controversy में रही थी release होने के कुछ सालों बाद तक |
इस movie का जो set था वो Regan MacNeil नाम की औरत का घर था, जो घर एक bird के circuit board से टकराने की वजह से जल गया था, और सिर्फ एक कमरा जो सही सलामत बचा था उसे इस movie में use किया गया था |
जो बात इस set को haunted होने का proof देती है वो यह है की इस movie के actors को इस movie को बनाने के दोरान काफी बार चोट लगी थी और film के release होने के बाद ही 2 actors की मोत हो गयी थी |
एक और खबर जो कुछ time बाद पता चली थी वो यह है की CBS News के according जब यह film Rome में release हुई थी तो उसके पास के 400 year old church पर lightning होने के कारण वहां का holy cross टूट गया था |
30 | एक mental phenomenon है जिसके कारण आप mirror में monsters या भूत को देखते है |
इसे Troxler effect कहा जाता है , और इसके बारे में 1804 में पहली बार पता चला था | यह बीमारी उन लोगों को होती है जो mirror में भूत या monsters को देखते है उनके अंदर बसे डर के कारण - चाहे वो "bloody Mary" को 3 बार बोले या न बोले |
Also Read : 18 math facts in hindi about No.18
31 - 35 Amazing facts in hindi about life
31 | Japan में एक शराब की भठ्ठी है जो हाथी के गोबर से beer बनाती है।
Sankt Gallen नाम की शराब की भठ्ठी, Un Kono Kuro नामक एक beer का production करती है, जो की उन coffee beans से बनता है जो की हाथी के अंदर से होकर बाहर आते है, और Fox News के according यह एक बहुत बड़ा hit product माना जाता है |
32 | Snow का use करके खुद को hydrated रखने का तरीका सबसे बेकार तरीका है |
जब भी बर्फ की बात आती है, तो हमें पता है की यह पानी से बनी है, लेकिन बर्फ आपको hydrated रखने के लिए नहीं है । हमारी body को बहुत ज़्यादा energy की ज़रूरत पड़ती है इसे solid से liquid में convert करने के लिए |
जहाँ बर्फ से आपको थोड़ी hydration मिलेगी वही आपकी body का temperature भी बहुत कम हो जायेगा, जिससे आपको hypothermia हो सकता है |
33 | Blue cheese आपके dreams को change कर सकता है |
क्या आपको अजीब सपने आते हैं? अगर हाँ तो इसका एक कारण आपका blue cheese खाना हो सकता है और इसलिए आपको आज से ही उससे खाना छोड़ देना चाहिए | British Cheese Board की research के according blue cheese खाने से हमें अजीब - अजीब सपने आते है |
34 | आप senior citizens के लिए एक DMV examination की request कर सकते हैं।
कुछ states में, आप request कर सकते हैं कि आपके घर में अगर कोई बड़ा या बुज़ुर्ग है तो उसका DMV examination हो | यह इसलिए होता है की अगर आपके घर में कोई बड़ा या बुज़ुर्ज drive करते समय या चलती car में पीछे बेथ कर safe नहीं feel करता तो आप यह सारी ज़िमेदारी DMV पर दाल सकते हो |
35 | Dishwashers को भी धोने की जरूरत पड़ती है।
यदि आपने अपने dishwasher को कभी साफ नहीं किया है , तो आपको उसे जल्द साफ़ कर देना चाहिए । आप YouTube से कुछ professional’s की videos देख कर अपना dishwasher साफ़ कर सकते है |
dishwasher को साफ़ रखने से इस machine की performance बहुत अच्छी हो जाती है |
36 - 40 Amazing facts in hindi about life
36 | Universe का भी एक रंग है।
John Hopkins University के researchers ने 200,000 से अधिक galaxies से light का average लिया है । यह पता चलता है कि universe, एक average पर , beige रंग का है, और उन्होंने इस रंग को "cosmic latte" का नाम दिया है ।
37 | महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक pain receptors होते हैं।
Time के according महिलाओं में tolerance भी पुरुषों से ज्यादा होता है |
38 | आप charity के लिए Amazon का use कर सकते हैं।
आप plain old amazon के बजाय, Amazon Smile को use करे और amazon 0.5 % amount आपके खरीदे गए सामान के donate कर देगा जिस भी charity organization को आप choose करेंगे |
39 | बहुत से phone GPS data को as a default आपकी photos के साथ attach कर देते है |
iPhone के साथ साथ कई phone, आपकी location को track करते हैं और उस information को default रूप से आपके द्वारा ली गई हर photo से जोड़ देते हैं। आप इसे अपनी settings में बंद कर सकते हैं , लेकिन यह आपके द्वारा पहले से ली गई photos से जानकारी को नहीं हटाता है।
40 | "I.e." और "e.g." same चीज़ नहीं है |
I.e. एक abbreviation है id est की, जिसका मतलब है “that is” , पर आप इसे एक phrase के साथ याद रख सकते है - “ in essence “ , दूसरी और E.g एक abbreviation है exempli gratia की जिसका मतलब है "for the sake of example," और आप इसे आसानी से इस phrase से याद रख सकते है - "example given."
Also Read : 10 Monalisa painting facts in Hindi
41 - 45 Amazing facts in hindi about life
41 | Vote करने के लिए आपको सिर्फ voting polls के बंद होने से पहले line में खड़े होना है |
Election से पहले आपको अपना vote डालने की जरूरत नहीं है। जब तक आप line में हों , आपको कानूनी रूप से vote देने की अनुमति है।
42 | आप अपने pet के लिए अपना सब कुछ छोड़ सकते हैं।
अगर आपका कोई close friend या family member नहीं है जिसे आप अपना सब कुछ दे सकते है तो अब यह आपके लिए कोई बड़ी problem नहीं है ! क्योंकि अब आप अपने पालतू pet को आपकी “ will “ दे सकते है |
मैं आपको इसका एक example देके समझाने की कोशिश करता हूँ, एक जाने माने hotelier Leona Helmsley के prized pooch को उनके pet को सौंप दिया गया था और उस pet को $ 2 million दिए गए थे |
43 | पानी से grease fire को नहीं बुझाया जा सकता ।
पानी एक grease fire को और अधिक बढ़ा सकता है । इसलिए इससे बचने के लिए आपको उस जगह को अच्छी तरह से कवर करना होगा, और अगर हो सके तो baking powder use करने से आप खुद को grease fire से बचा सकते है, या फिर class B fire extinguisher use करके आपको इस आग से बच सकते है |
44 | आप (शायद) अपने microwave को mute कर सकते हैं।
ज़्यादातर modern microwaves mute option के साथ आते हैं। कभी-कभी यह इतना आसान होता है जितना कि छोटे अक्षरों में "mute" लिखा हुआ button ढूंढना और उसे कुछ देर के लिए दबाए रखना। या फिर आप अपने microwave के manual को एक बार अच्छी तरह पढ़े शायद आप अपने microwave को mute कर सकते हों !
45 | अपने antibiotics medicines को खत्म करना बहुत ज़रूरी है।
अगर आपने अपने antibiotics लेने बीच में ही बंद कर दिए है तो आपको उन्हें खत्म करना चाहिए, क्योंकि अगर वो bacteria जो आपकी body में है और पूरी तरह से antibiotics ना लेने की वजह से मरा नहीं है तो यह आपके लिए बहुत ही risky हो सकता है, यहाँ तक की आपकी जान भी जा सकती है |
इसलिए अपना ध्यान रखें और अपनी दवाई time पर लेते रहे |
46 - 50 Amazing facts in hindi about life
46 | आप Google के street view में अपने घर को blur कर सकते है |
ऐसा करने के लिए आपको बस google पर अपना घर search करना है और फिर निचे दिए गए “ report a problem “ button पर click करना है | आप इसे अपने चेहरे या अपनी कार के लिए भी use कर सकते हैं।
47 | आप free trials को उनके खत्म होने से पहले ही cancel कर सकते हो |
अगर आप किसी service की paid membership नहीं लेना चाहते तो आप उसे उसके free trial में ही cancel कर सकते है | ज़्यादातर free trials में आप साथ के साथ membership cancel कर सकते है और उसके बाद भी उस free trial को use कर सकते है |
48 | Escalator etiquette ( rules of polite and correct behavior ) real है।
संयुक्त राज्य America में, stairs और escalator पर right खड़े होने और left चलने का रिवाज है , चाहे ऐसा कहीं भी लिखा हो या न हो |
49 | Foil और plastic को wrap करने की एक trick है |
aluminum foil और plastic wrap के एक box के दोनों तरफ perforated spots होते हैं । आपको बस उस foil या plastic wrap को उन spots पर hold करना है और बस हो गया, आप जितना foil use करना चाहते है आपको उतना ही मिलेगा और आगे से ये foil आपकी kitchen में बिखरा नहीं मिलेगा |
50 | Air में almost oxygen नहीं है।
Air actual में 78 % nitrogen है , और मैं आपको एक interesting बात भी बताना चाहता हु की oxygen ज्यादा इसलिए नहीं है क्यूंकि ज़्यादा oxygen का present होना आपके लिए नशे का काम कर सकता है और ऐसा ही late 90’s में भी हुआ था जब इसका पता चलने के बाद oxygen bars का use होना शुरू हो गया था |
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box